
वी बी माणिक
मुंबई। लगभग तीन वर्षों से लंबित पड़े महानगरपालिका चुनावों का आखिरकार बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के एक साथ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राज्यभर में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने सह्याद्री अतिथि भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि उम्मीदवार 23 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि 3 जनवरी 2026 को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा और मतगणना 16 जनवरी 2026 को कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की है। उन्हें मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता के आधार पर मतदान की सुविधा दी जाएगी, साथ ही मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने की व्यवस्था भी की गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। राजनीतिक हलकों में इस बार के महानगरपालिका चुनावों को लेकर अलग ही तस्वीर उभरने की संभावना जताई जा रही है। मुंबई महानगरपालिका में कुल 227 वार्डों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसके अलावा ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, नाशिक, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, सोलापुर सहित राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं में मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए राज्य चुनाव आयोग ने व्यापक प्रशासनिक तैयारियां की हैं। कुल 290 निर्वाचन निर्णय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जबकि 870 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, लगभग 1 लाख 96 हजार 605 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है।




