
सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले के वीटा शहर में सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब दो मंजिला घर में आग लगने से एक दंपति, उनकी बेटी और 3 साल की पोती की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, आग सुबह लगभग 9 बजे सावरकर नगर में घर के बेसमेंट में स्थित बर्तन और बिजली के सामान की दुकान में लगी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैली और धीरे-धीरे घर की पहली और दूसरी मंजिल तक पहुँच गई, जहां परिवार रह रहा था। घर से बाहर निकलने का मार्ग संकरा होने के कारण परिवार के लोग सुरक्षित बाहर नहीं निकल पाए। मृतकों की पहचान विष्णु जोशी (50), उनकी पत्नी सुनंदा जोशी (46), बेटी प्रियंका योगेश इंगले (30) और पोती सृष्टि (3) के रूप में की गई है। इस आग में परिवार का एक अन्य सदस्य सुरेश जोशी (20) गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अग्नि सुरक्षा उपायों तथा शॉर्ट सर्किट से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।




