
झांसी, उत्तर प्रदेश। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज भूतपूर्व बीएसएफ अर्थ सैनिक बल संगठन के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह सैगर एवं श्री इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में नगरा हाट मैदान से एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्री सत्येंद्र सिंह, श्री भानु प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 28 के पार्षद श्री नरेंद्र नामदेव, प्रधानाचार्य श्री सियाचरण चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज श्री जितेंद्र सिंह सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौड़ में झांसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों सहित ललितपुर, जालौन आदि जनपदों से 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में सचेंद्र ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में छाया ठाकुर ने प्रथम, राखी पाल ने द्वितीय और तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में वेदराम प्रथम, देशराज द्वितीय और रामपाल तृतीय स्थान पर रहे। इस आयोजन में कोच नूरुद्दीन का विशेष सहयोग रहा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. आदित्य साहू और नीतू साहू ने किया




