Monday, October 20, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में ब्लू एनर्जी मोटर्स के इलेक्ट्रिक ट्रक...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में ब्लू एनर्जी मोटर्स के इलेक्ट्रिक ट्रक का किया उद्घाटन

पुणे। ब्लू एनर्जी मोटर्स द्वारा निर्मित स्वैपेबल बैटरी वाला हैवी इलेक्ट्रिक ट्रक माल परिवहन क्षेत्र में ‘पहियों पर क्रांति’ की तरह उभरा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र के विस्तार और मुंबई-पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं में हर संभव सहयोग करेगी। यह उद्घाटन निघोजे में आयोजित किया गया, जिसमें विधायक अमित गोरखे, महेश लांडगे, बाबाजी काले, पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, ब्लू एनर्जी मोटर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध भुवालकर, धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरबाबा, प्रशांत रुइया, अंशुमान रुइया और अमित बजाज समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि माल परिवहन में डीजल ट्रकों के उच्च कार्बन उत्सर्जन को देखते हुए, इलेक्ट्रिक ट्रकों की आवश्यकता थी। ब्लू एनर्जी ने ‘मेड इन इंडिया’ के तहत उच्च तकनीक वाला ट्रक विकसित किया है, जो पर्यावरण के अनुकूल और लागत-कुशल है। उन्होंने बताया कि बैटरी स्वैपिंग तकनीक ईवी क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति साबित होगी, जिससे एक ट्रक 400 किलोमीटर तक सफर कर सकेगा। इसके अलावा ट्रक में स्मार्ट सेंसर लगे हैं, जो ओवरलोड और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन में तेजी लाई जा रही है और 2035 तक 70 प्रतिशत ऊर्जा सौर स्रोतों से प्राप्त की जाएगी।
दावोस में हुए समझौते का परिणाम
जनवरी में विश्व आर्थिक मंच में ब्लू एनर्जी के साथ हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार, परियोजना का पहला चरण शुरू हो गया है और 10,000 ट्रकों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र निवेशकों के लिए पहली पसंद वाला राज्य है और इस परियोजना से रोजगार सृजन भी हो रहा है। ब्लू एनर्जी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध भुवालकर ने जानकारी दी कि भारत का पहला एलएनजी ट्रक सितंबर 2022 में बनाया गया था और अब इलेक्ट्रिक ट्रक शून्य कार्बन उत्सर्जन का पर्यावरणीय विकल्प प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्लू एनर्जी मोटर्स के स्वैपेबल बैटरी हैवी इलेक्ट्रिक ट्रक का परीक्षण किया और मुंबई-पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने नई तकनीक को समझते हुए इसे चलाने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments