
मुंबई। मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में बुधवार सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया जब शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने पाया कि पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया है। बताया गया कि प्रतिमा पर रंग और सिंदूर फेंका गया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश फैल गया। पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने आशंका जताई कि यह किसी की सुनियोजित कोशिश हो सकती है, ताकि कार्यकर्ताओं को भड़काकर राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। विधायक महेश सावंत ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों का पता चल जाएगा। राज्य विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरहे ने कार्यकर्ताओं से कानून-व्यवस्था हाथ में न लेने की अपील की, जबकि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता मिलिंद नार्वेकर, दिवाकर राऊते और अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के भी घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है। मुंबई पुलिस ने तत्काल इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विस्तृत जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीजेपी नेता गोपीचंद पाडालकर ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मामले में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब मीनाताई की प्रतिमा को निशाना बनाया गया हो, 2006 में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे थे। ताज़ा घटना के विरोध में विदर्भ के बुलढाणा ज़िले सहित कई जगहों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।