
मुंबई। मानखुर्द में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब 45 वर्षीय विनोद विसुदेव राय पर सड़क पर चलते समय मामूली टक्कर को लेकर चार युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। यह घटना आदर्श सोसाइटी के लल्लूभाई कंपाउंड के पास रात करीब 11 बजे घटी। पुलिस के अनुसार, राय की गलती से कुछ स्थानीय युवकों से टक्कर हो गई थी। इस बात पर गुस्साए युवकों ने पहले उनसे गाली-गलौज और मारपीट की और उसके बाद धारदार हथियारों से पेट, सीने और कंधे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय निवासियों की मदद से राय को तुरंत राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। राय की बेटी सुनैना घोलप की शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। इनमें तीन किशोर (14 से 16 वर्ष) और एक वयस्क अरबाज़ बाबुल शेख शामिल है। अदालत ने शेख को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला सिर्फ चलते समय गलती से धक्का लगने पर हुआ, जो बेहद चौंकाने वाला और चिंताजनक है। इस घटना से इलाके के निवासियों में गुस्सा और दहशत का माहौल है।




