
मुंबई। निलंबित और विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर और उनकी माँ एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में पूजा की माँ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर नजर आ रही थीं। अब उन पर ट्रक ड्राइवर के अपहरण का गंभीर आरोप लगा है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुंभार ने इस मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13 सितंबर की शाम करीब 7 बजे नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में 22 वर्षीय प्रह्लाद कुमार, जो मिक्सर ट्रक चला रहे थे, को कार (MH 12RT 5000) ने टक्कर मारी। इसके बाद कार में बैठे दो लोगों ने चालक को जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया। इस घटना की शिकायत रबाले पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि अपहृत ट्रक ड्राइवर पुणे के चतुश्रृंगी इलाके में स्थित पूजा खेडकर के घर पर मिला। सहायक पुलिस निरीक्षक खरात और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पूजा की माँ ने पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार किया और दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। काफी बहस के बाद पुलिस ने उन्हें रबाले पुलिस स्टेशन आने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने इस अपहरण कांड की गहन जांच शुरू कर दी है। मामले में पूजा खेडकर और उनके परिवार के संभावित संबंधों की भी पड़ताल होगी। इससे पहले भी पूजा की माँ पर दबंगई और गुंडागर्दी के आरोप लग चुके हैं। नए मामले ने खेडकर परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।




