
मुंबई। मुंबई पुलिस ने अपनी तत्परता का उदाहरण पेश करते हुए एक यूनानी नागरिक का खोया हुआ मोबाइल फोन मात्र 30 मिनट में ढूँढ़कर उसे लौटा दिया। इस फोन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है। बुधवार को पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की और फोन लौटाते हुए अधिकारियों की तस्वीर भी पोस्ट की। पुलिस के अनुसार, विदेशी नागरिक ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने कैब में अपना फोन भूल गया है। पुलिस ने तुरंत कैब सेवा से संपर्क कर चालक का पता लगाया और उसे थाने बुलाया। थोड़ी ही देर में फोन उसके असली मालिक को सौंप दिया गया। इस तेज़ कार्रवाई की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। हालाँकि, इसी बीच मुंबई पुलिस का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसने आलोचना को जन्म दिया है। वीडियो में गणेश विसर्जन समारोह के दौरान एक पुलिस अधिकारी कई खड़े दोपहिया वाहनों को धक्का देते हुए गिराता दिखाई दे रहा है। कुछ ही सेकंड में पाँच से छह गाड़ियाँ एक के बाद एक गिर पड़ीं। इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई यूज़र्स ने सवाल उठाया कि यदि वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े थे भी, तो उन्हें हटाने के लिए कानूनी प्रक्रिया जैसे जुर्माना या टोइंग का इस्तेमाल होना चाहिए था, न कि निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया जाए। एक यूज़र ने इसे “सत्ता का दुरुपयोग” बताया, वहीं दूसरे ने लिखा, मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ियाँ इस तरह नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं होतीं। फ़िलहाल वीडियो के स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही इसमें दिख रहे पुलिस अधिकारी की पहचान सामने आई है। पुलिस विभाग की ओर से भी अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।




