
मुंबई। गणेशोत्सव के पावन अवसर पर नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु एक विशेष पहल की गई है। मुख्यमंत्री सहायता कोष और धर्मार्थ अस्पताल सहायता प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना के तहत ‘श्री गणेश आरोग्य’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत महाराष्ट्र के 36 जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में मुख्यमंत्री सहायता कोष प्रकोष्ठ, महात्मा फुले जन आरोग्य योजना, सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और धर्मार्थ अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं। साथ ही, बड़ी संख्या में गणेश मंडलों ने भी इसमें सक्रिय सहयोग दिया है। शिविरों में गणेश भक्तों और स्थानीय नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है तथा बीमार पाए जाने वाले रोगियों को इन योजनाओं के तहत निःशुल्क उपचार दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य केवल जाँच तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों में निरंतर स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करना भी है। पिछले एक सप्ताह से गणेश मंडल इस पहल को लेकर बैनर और पर्चों के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक और श्रद्धालु इन शिविरों का लाभ उठा रहे हैं। जाँच के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर जैसे गंभीर रोगों का शीघ्र निदान और समय पर उपचार संभव होगा। मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं धर्मार्थ अस्पताल सहायता डेस्क के प्रमुख रामेश्वर नाईक ने बताया कि गणेशोत्सव जैसे बड़े उत्सव की पृष्ठभूमि में आयोजित यह अभियान जनोन्मुखी और जनहितकारी स्वास्थ्य सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।