
मुंबई। सांताक्रुज पूर्व गोलीबार कब्रिस्तान के पास फुटपाथ और कब्रिस्तान की दीवार से सटकर अवैध रूप से बनी दुकानों व अतिक्रमण पर बीएमसी एच/पूर्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह अतिक्रमण निर्मूलन, लाइसेंस विभाग, परिरक्षण विभाग और हेल्थ विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर कई दुकानों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई गोलीबार के मेन मार्केट में की गई, जिससे दुकानदारों में भारी रोष फैल गया है। बताया जाता है कि यह मार्केट करीब 40 वर्षों से चला आ रहा हैं। कार्रवाई के दौरान परिरक्षण विभाग का कनिष्ठ अभियंता विशाल कोयरे हाथ में बांस लेकर लोगों को हड़काते भी नजर आया। वही कार्रवाई के बाद पुनः दुकाने बनाना शुरू हो गई। सूत्रो की माने तो बीएमसी एच/पूर्व के अतिक्रमण निर्मूलन (फेरीवाला विभाग) हर महीने हप्ता भी लेते है। वहीं एक सामाजिक कर्ता ने बताया कि अधिकांश दुकानें भाड़े पर चल रही है, जिन्हें फुटपाथ माफियाओं ने बीएमसी फुटपाथ (सरकारी संपत्ति) पर कब्जा कर लोगों को किराए पर दे रखा है। इससे स्पष्ट होता है कि फुटपाथों पर अवैध कब्जा और उन्हें किराए पर चढ़ाने का खेल आपराधिक और राजनीतिक माफियाओं के संरक्षण में फल-फूल रहा है। जिसपर शासन-प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेने कि जरूरत हैं। और फुटपाथ माफियाओं को बेनकाब करे और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाए।