
देवेश प्रताप सिंह राठौर
झाँसी, उत्तर प्रदेश। संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर 4 अगस्त, सोमवार को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा ललितपुर के पावन मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर पदयात्रा के रूप में नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंचेगी, जहां जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया जाएगा। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य आयोजक डॉ. संदीप ने बताया कि सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है और यह मास भगवान शिव को समर्पित होता है। यात्रा में देशभर की पवित्र नदियों से एकत्रित जल के साथ हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। यात्रा की प्रमुख विशेषताओं में कांवड़ियों की आकर्षक झांकियाँ, पुष्पवर्षा करती हुई तोपें, भगवान शिव के विविध स्वरूपों के रथ, उज्जैन से आमंत्रित धमाल ढोल, और कानपुर से बुलवाए गए कलाकारों द्वारा भोलेनाथ एवं अघोरी तांडव नृत्य प्रमुख हैं। यात्रा सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी। संघर्ष सेवा समिति के ललितपुर जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री सचिन दुबे ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है। कार्यक्रम में एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, सदर विधायक राम रतन कुशवाहा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, समाजसेवी बी. के. सरदार, जिला मंत्री निखिल तिवारी, अभिलाषा ग्रुप के मुन्नालाल जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। आयोजन में संघर्ष सेवा समिति के झांसी व ललितपुर जिलों के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य – आनंद अंतू सोनी, गजेंद्र सिंह बुंदेला, देवेंद्र बोरवेल्स, सोनू ठाकुर, पुष्पेंद्र परमार, दिनेश साहू, छोटे चौबे, अरविंद पलया, बबुआ राजा, रोहित दुबे, चंदन राजा, विशाल ताम्रकार, रॉबिन साहू, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राहुल रायकवार, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, सुशांत गेडा, सूरज वर्मा आदि भी उपस्थित रहेंगे। यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।