Sunday, July 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअणुशक्ति नगर में क्रीड़ा संकुल और अल्पसंख्यक विकास योजनाओं को मिली गति:...

अणुशक्ति नगर में क्रीड़ा संकुल और अल्पसंख्यक विकास योजनाओं को मिली गति: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिए निर्देश

मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि अणुशक्ति नगर स्थित 10,333.91 वर्ग मीटर आरक्षित भूखंड को बृहन्मुंबई महानगरपालिका को हस्तांतरित कर नगर क्रीड़ा संकुल के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना के लिए आवश्यक निधि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह खेल परिसर मुंबई में एथलीटों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण और आधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे शहर का खेल स्तर और ऊँचा उठेगा। उक्त बैठक में खेल और युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रेय भारने, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, विधायक सना मलिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगरानी समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग से समन्वय कर भूखंड का हस्तांतरण करने और यदि कोई अतिक्रमण हो, तो उसे हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आधुनिक क्रीड़ा सुविधाओं से युक्त इस संकुल के निर्माण हेतु आवश्यक बजट की भी गारंटी दी।
अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की पहल
उपमुख्यमंत्री पवार ने चेंबूर के मौजे अनिक में अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के संबंध में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज बनने के बाद, आवश्यक शैक्षणिक पदों का सृजन, नियुक्तियाँ, रखरखाव और आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही, छत्रपति संभाजीनगर स्थित अल्पसंख्यक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को पूर्ण क्षमता के साथ शुरू करने और वहां के लिए स्वीकृत 11 पदों पर शीघ्र भर्ती करने के भी निर्देश दिए गए।
अल्पसंख्यक समुदायों के लिए वित्तीय योजनाओं को बढ़ावा
अल्पसंख्यकों के आर्थिक और शैक्षिक विकास को ध्यान में रखते हुए, उपमुख्यमंत्री ने मौलाना आज़ाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक पिछड़ा विकास निगम की तर्ज पर सावधि ऋण योजना लागू करने को कहा। इसके साथ ही, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा ऋण योजना के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक वर्ष इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की एक निश्चित सीमा तय की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से सहायता पहुँचाई जाए और इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित हो। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजगोपाल देवड़ा, उपमुख्यमंत्री के सचिव डॉ. राजेश देशमुख, महिला एवं बाल विकास सचिव अनूप कुमार यादव, अल्पसंख्यक विभाग के सचिव रुचेश जयवंशी, क्रीड़ा आयुक्त शीतल तेली, मौलाना आजाद महामंडल के अध्यक्ष मुश्ताक अंतुले, उपाध्यक्ष जावेद शेख, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक के माध्यम से राज्य सरकार ने न केवल मुंबई में खेल अधोसंरचना को गति दी है, बल्कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक-शैक्षणिक उत्थान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments