
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बीड जिले के अंबेजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन के लिए 181 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। विधायक नमिता मुंदड़ा और श्रीजया चव्हाण ने इस संबंध में प्रश्न उठाया था। मंत्री मुश्रीफ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 150 एमबीबीएस और 87 पीजी छात्रों की पढ़ाई चल रही है, जबकि मरीजों की संख्या कॉलेज की मौजूदा क्षमताओं से कहीं अधिक है। इस कारण से अस्पताल और कॉलेज दोनों में अधोसंरचना विस्तार और उन्नयन की तत्काल आवश्यकता है। इस उद्देश्य से सरकार ने 280 बिस्तरों के नवीनीकरण, 250 छात्रों के लिए नए छात्रावास, लड़कियों के लिए पृथक छात्रावास, डामर सड़कों का निर्माण और जीएनएम नर्सिंग कॉलेज को बीएससी नर्सिंग में परिवर्तित करने की योजना को 2024-25 और 2025-26 के दो वित्तीय वर्षों में लागू करने की स्वीकृति दी है। मंत्री ने आगे बताया कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के माध्यम से कॉलेज में रिक्त प्रोफेसर पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर उपचार के लिए अस्पताल में एल-1, एल-2, एल-3 स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी और इसके लिए एक नई नीति जल्द ही राज्य कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और कार्डियोलॉजी जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की एनपीएनजीसी (National Programme for Non-Communicable Diseases) योजना के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री मुश्रीफ ने सदन को आश्वस्त किया कि ये सभी विकासात्मक कदम इसी वित्तीय वर्ष में लागू किए जाएंगे, जिससे अंबेजोगाई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सेवाएं ग्रामीण मराठवाड़ा क्षेत्र के नागरिकों के लिए और अधिक प्रभावी और सुलभ हो सकेंगी।