Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुंबई में बारिश से राहत: मध्य वैतरणा जलाशय 90 प्रतिशत तक भरा,...

मुंबई में बारिश से राहत: मध्य वैतरणा जलाशय 90 प्रतिशत तक भरा, बीएमसी ने जारी की मॉनसून अपडेट

मुंबई। मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे मध्य वैतरणा जलाशय 7 जुलाई तक 90 प्रतिशत तक भर चुका है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जलाशय की पूर्ण भंडारण क्षमता 285 मीटर है, और वर्तमान जल स्तर 282.13 मीटर तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे मोदक सागर (लोअर वैतरणा) जलाशय में संग्रहीत किया जा रहा है। दोनों ही जलाशय मुंबई को पीने का पानी प्रदान करते हैं। बीएमसी ने बताया कि बांध के तीन गेट—गेट नंबर 1, 3 और 5 को 30 सेंटीमीटर तक खोला गया, और 3,000 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। निगम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है ताकि शहरभर में जल प्रबंधन और आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो।
मौसम का मिजाज और अलर्ट
मुंबई में बारिश के मौजूदा दौर को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है। 7 जुलाई सुबह 9 बजे तक हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जब तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, नमी 80प्रतिशत, और हवा की गति 31 किमी/घंटा थी। सोमवार को भी दिनभर हल्की बारिश जारी रहने और कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। सप्ताहभर मंगलवार से रविवार तक मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। दैनिक तापमान 27 सेल्सियस से 29 सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे नागरिकों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन जलजमाव और ट्रैफिक की स्थिति को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और बीएमसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments