
मुंबई। मुंबई के मालवणी इलाके में 5 जुलाई की शाम करीब 6 बजे एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई, जहां दो लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर गैस डिलीवरी स्टाफ से 71,000 रुपये लूट लिए। घटना मलाड मार्वे रोड स्थित खारोदी बस स्टॉप के पास हुई, जब 35 वर्षीय कन्हैयालाल शर्मा और उनके साथी मोहिदुल अली गैस सिलेंडरों की डिलीवरी कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, सफेद रंग की कार में आए दो व्यक्तियों ने उन्हें रोककर ओवरलोडिंग का आरोप लगाया और खुद को “सीबीआई अधिकारी” बताते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। फिर दोनों पीड़ितों को जबरन मार्वे बीच ले जाया गया और उनके साथ धमकी और मारपीट के बाद आरोपियों ने पैसे छीन लिए। इसके बाद उन्हें मलाड के कचपड़ा लिंक रोड पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित शर्मा की शिकायत के आधार पर, डीसीपी आनंद भोईटे और वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर के नेतृत्व में मालवणी पुलिस ने प्रवीण कुमार सतीश सिंह और अभिषेक छोटेलाल विश्वकर्मा नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।