
मुंबई। बांद्रा पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर पर धोखाधड़ी से अधिकार प्राप्त करने के प्रयास के आरोप में 48 वर्षीय विवेक सभरवाल नामक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र का निवासी है और एक लोन एजेंट के रूप में कार्य करता है। पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर मुंबई लाया और अदालत ने उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बांद्रा पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर को अधिग्रहण कर उसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता बनने की कोशिश की, जो कि दिवंगत नेता के परिवार के व्यावसायिक और रियल एस्टेट कार्यों से जुड़ा हुआ है। यह नंबर सिद्दीकी परिवार ने उनकी स्मृति में सक्रिय रखा था। आरोपी ने कथित तौर पर किसी दूसरे सिम कार्ड पर वही नंबर एक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू की और उसका इस्तेमाल कर परिवार के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने जानबूझकर बाबा सिद्दीकी को निशाना नहीं बनाया, बल्कि बेतरतीब ढंग से ऐसे मोबाइल नंबरों पर कब्जा करने की कोशिश करता है जो निष्क्रिय या संवेदनशील हो सकते हैं। बांद्रा पुलिस अधिकारी के अनुसार, विवेक सभरवाल के खिलाफ पहले भी पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दो मुंबई में—एक एस्प्लेनेड मेट्रो मजिस्ट्रेट कोर्ट और दूसरा बोरीवली न्यायालय में लंबित है। बोरीवली वाले मामले में उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इस धोखाधड़ी के संबंध में बाबा सिद्दीकी की बेटी, डॉ. अर्शिया सिद्दीकी (35) ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर 26 जून को एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि परिवार को आशंका है कि आरोपी ने नंबर को हथियाकर व्यावसायिक लेन-देन या पहचान के दुरुपयोग का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबरों के इस तरह के साइबर फ्रॉड, विशेषकर मृत नेताओं या कारोबारियों के नाम से जुड़े नंबरों को हथियाने की प्रवृत्ति, साइबर अपराध के एक नए और चिंताजनक रूप को दर्शाती है। इस मामले में साइबर सेल और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की मदद से जांच तेज कर दी गई है।