
मुंबई। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी आदर्श बंधु संघ ने एक बार फिर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए शनिवार को हिंदमाता, दादर स्थित श्रीमती कमला मेहता नेत्रहीन विद्यालय के 110 बच्चों के उपयोग हेतु राशन और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। यह सामग्री विद्यालय की डायरेक्टर सुश्री वर्षा जाधव को औपचारिक रूप से सुपुर्द की गई। संघ के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि, “संस्था सदैव समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु समर्पित रही है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।” कार्यक्रम के संयोजक अक्षैबर तिवारी ने विद्यालय प्रशासन और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग को सराहा। इस पुनीत अवसर पर संस्था के कार्याध्यक्ष डॉ. शशिकांत मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, जैनेन्द्र दुबे, अरुण पांडेय, धीरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। संघ के महामंत्री प्रहलाद पांडेय ने इस सहयोग में आगे आने वाले सभी दानदाताओं का विशेष आभार प्रकट किया। इनमें विशेष रूप से सतीशचंद्र शर्मा, गौतम सुखलाल, शैलेश भाटिया, नितिन धुर्वे, सुश्री प्रियंका छापोलिया, गेनालाल चौरसिया एवं प्रमोद पाल के नाम उल्लेखनीय हैं, जिन्होंने इस सेवा कार्य में उदारता दिखाई। कार्यक्रम न केवल एक मानवीय पहल था, बल्कि समाज में समानता और करुणा के संदेश को भी मजबूती से अभिव्यक्त करता है।