Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर संजय राउत का हमला: "भारत का विकास...

प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर संजय राउत का हमला: “भारत का विकास विदेश दौरे पर है, वाराणसी की सड़कें गड्ढों में”

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने सबसे बड़े विदेश दौरे पर हैं, जो 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों-घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो सहित में फैला हुआ है। इस यात्रा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी इस समय घाना, त्रिनिदाद आदि देशों के दौरे पर हैं, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों का यह हाल है! विदेशों में भारत के विकास का बखान करने वाले वाराणसी में यह हाल है! भारत का विकास विदेश दौरे पर है! प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने कहा कि सोशल मीडिया पर वाराणसी की टूटी-फूटी सड़कों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने ही चुनाव क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कराने में असमर्थ हैं और ‘विकास’ केवल भाषणों और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक सीमित रह गया है। राउत ने व्यंग्य करते हुए कहा, “यह ‘विकास पुरुष’ इन दिनों घाना और त्रिनिदाद जैसे महान देशों का दौरा कर रहे हैं, उनके राष्ट्रपति के साथ भोजन कर रहे हैं, लेकिन बनारस की जनता उन्हें ढूंढ रही है। जब प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से आते हैं तो उन्हें यह गड्ढे नजर कैसे आएंगे? यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वाराणसी जिले में लगातार बारिश के चलते सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। शहर के कई हिस्सों में सड़कें धंस गई हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। गुरुवार को गिल्ट बाजार चौराहे पर स्कूल के सामने सड़क के बीचोंबीच करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे स्थानीय लोगों में डर और प्रशासन के प्रति गुस्सा दोनों देखने को मिला। पुलिस ने आनन-फानन में बैरिकेड्स लगाए, लेकिन बारिश के मौसम में इस तरह की हालात बेहद चिंताजनक हैं। विपक्ष का कहना है कि यह सरकार की प्राथमिकताओं की असल तस्वीर है—जहां ग्लोबल इमेज चमकाने के चक्कर में स्थानीय ज़रूरतें उपेक्षित हो रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments