
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को राजभवन, मुंबई में वैश्विक परियोजना ‘सार्वभौमिक संस्कृति, प्रेम, शांति और सद्भाव’ के महाराष्ट्र राज्य शुभारंभ की अध्यक्षता की। ब्रह्माकुमारी की कला और संस्कृति शाखा की पहल, इस परियोजना का उद्देश्य कला और कलाकारों के माध्यम से लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को भारत की संस्कृति और सभ्यता तथा सनातन धर्म के मूल्यों से जोड़ना है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की कला और संस्कृति शाखा की अध्यक्ष राजयोगिनी चंद्रिका दीदी, राजयोगिनी पूनम दीदी, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरी, फिल्म और मनोरंजन उद्योग के कलाकार, विभिन्न केंद्रों की ब्रह्माकुमारी और राजभवन के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।