मुंबई। मुंबई उपनगर के विलेपार्ले पश्चिम स्थित मीठीबाई कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को कूपर ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसवीकेएम डॉ. भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (BNCP) और फ्रंटियर्स वेलफेयर सोसाइटी (FWS) के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना और युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर डॉ.भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रोफेसर डॉ. प्रेरणा वाघमारे ने कहा, रक्त की कमी न हो, इसके लिए हम उन छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं जो रक्तदान करने के इच्छुक हैं। रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी की जान बचा सकता है। शिविर का सफल आयोजन युवा नेता नरेंद्र मिश्रा और एडवोकेट पारस हरणेशा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और इस प्रकार के समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस आयोजन में एनएसएस छात्र समन्वयक सुप्रिया पाठक, श्रीनाथ बराई और एनएसएस वॉलंटियर्स मारिया खान, भाविका मलिक, दिशा जानी, अमतुल्लाह लाहोरवाला, हेताली शाह, झील जैन, क्लारिसा आशेर, दिग्विजय जाधव और श्रद्धा गायकवाड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एडवोकेट पारस हरणेशा ने बताया कि डॉ.भानुबेन नानावटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल प्रोफेसर मुनिरा मोमिन मैडम की अनुमति व विशेष सहयोग से यह रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आगे आकर रक्तदान किया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि रक्तदान को एक सामाजिक आंदोलन बनाया जा सके।