मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ योजना’ शुरू की है, जिसके तहत आज तीसरी तीर्थयात्रा ट्रेन मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रा आध्यात्मिक और मानसिक संतुष्टि का एक महत्वपूर्ण साधन है, और इस योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। कोल्हापुर और जलगांव के बाद यह तीसरी तीर्थयात्रा है, जिसमें मुंबई शहर, मुंबई उपनगर और ठाणे जिले से 800 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। ये तीर्थयात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि तीर्थयात्रियों को भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य मिलना उनके लिए विशेष संतोष का विषय है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में शेगांव, पंढरपुर, बोधगया और दीक्षाभूमि नागपुर जैसे अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी तीर्थयात्राएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने इस योजना की पारदर्शिता और ऑनलाइन क्रियान्वयन पर जोर देते हुए बताया कि योजना के तहत चयनित लाभार्थी राज्य और देश के कुल 139 तीर्थ स्थलों का दौरा करेंगे। मुंबई सिटी डिस्ट्रिक्ट के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मंत्री गोपीचंद देसाई, चंद्रभागा वरेकर को टिकट वितरित किए गए। इस तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए पानी, चाय, नाश्ता और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, और उनके साथ एक मेडिकल टीम और अन्य सहायता टीमें भी भेजी गई हैं ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक रहे।
इस मौके पर विशेष पारंपरिक नृत्य और राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के रूप में कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी, जिससे यात्रा का माहौल और भी आध्यात्मिक हो गया। इस अवसर पर कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख, मुंबई उपनगर कलेक्टर राजेंद्र क्षीरसागर, मुंबई शहर कलेक्टर संजय यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।