वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सोमवार को सुबह से ही मूसलधार बारिश जारी है, जिसके परिणामस्वरूप सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण न केवल सड़कें, बल्कि बैंकों और एटीएम के भीतर भी पानी भर गया है। वाशिम जिले के शेलुबाजार क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक के भीतर पानी भर जाने से कई फाइलें और दस्तावेज गीले हो गए हैं। बैंकों के कर्मियों को पानी से भरे ऑफिस में गीले दस्तावेज निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप पैसे निकालने आए नागरिकों को बिना काम वापस लौटना पड़ा। इस स्थिति का वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बैंक के भीतर और सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। दूसरी ओर, दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। दुकानदारों ने मोटर पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी की मात्रा इतनी अधिक थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। शेलुबाजार की सड़कों पर पानी भर जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।