रायगढ़। पिकनिक मनाने गए मुंबई के चार छात्रों की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बांध से सटे झरने में डूबने से मौत हो गई। ये सभी छात्र मुंबई के बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज के थे। मृतकों की पहचान आकाश माने, रंजीत बांदा, एकलव्य सिंह और इशांत यादव के रूप में हुई है। यह हादसा शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास हुआ जब ये छात्र सोंडाई किले से लौट रहे थे और साईं बाबा बांध के पानी में डुबकी लगाने का फैसला किया। पिकनिक पर गए कुल 41 छात्रों में से चारों ने जैसे ही पानी में प्रवेश किया, उनमें से एक डूबने लगा और मदद के लिए चिल्लाने पर तीन अन्य छात्र भी पानी में उतरे, लेकिन वे भी डूब गए।
घटना का विवरण
पुलिस और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों ने पानी की गहराई का गलत अनुमान लगाया और संभवतः वे बांध के तल पर कीचड़ में फंस गए, जिससे वे डूब गए। अन्य छात्रों ने तुरंत खालापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।