शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने अतिक्रमण पर नहीं की कार्रवाई

मुंबई। बीएसमी एच पूर्व विभाग के अंतर्गत आनेवाला सांताक्रुज पूर्व गोलीबार शिवशक्ति इमारत के बगल अवैध रूप से अतिक्रमण कर इक्कठा किये गए भंगार व दुकानो में आज यानी सोमवार सुबह आग लग गई। इस आग की आंच शिवशक्ति इमारत तक आ पहुची। मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह हैं कि शिवशक्ति इमारत के अध्यक्ष व सचिव ने बीएमसी प्रशासन से एक बार नहीं बल्कि एक दर्जन बार शिकायत की लेकिन बीएमसी प्रशासन उक्त अतिक्रमण को हटाने में नाकाम रहा। अगर समय पर अतिक्रमण को हटाया गया होता हो आज इस आगजनी की घटना को टाला जा सकता था। लेकिन बीएमसी प्रशासन कार्रवाई करने बजाए उक्त अतिक्रमण के लिए विकासक शिवालिक वेंचर्स व एसआरए विभाग को जिम्मेदार मानता हैं। जबकि अतिक्रमण शिवशक्ति इमारत से लगा हुआ है। और यह इमारत प्राइवेट है। जिस कर बीएमसी लेती हैं लेकिन सुविधा के नाम पर ये अतिक्रमण देती है। अब देखना यह हैं कि इस घटना के बाद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या दूसरी घटना का इंतजार करेंगे।




