Wednesday, August 27, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraमांझे के चलते छात्र की तड़प-तड़प कर मौत!

मांझे के चलते छात्र की तड़प-तड़प कर मौत!

मुंबई। मुंबई में पतंग के मांझे की वजह से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बोरीवली में बाइक चलाते समय छात्र मोहम्मद सैफ फारूकी की गर्दन में नायलॉन मांझा फंस गया था। मांझा की वजह से उसके गर्दन पर गंभीर घाव हुए, जिससे उसकी मौत हो गई। बोरीवली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उसी दिन मुंबई के विलेपार्ले इलाके में एक अन्य बाइक सवार जलिंदर नेमाने के गले में भी मांझा फंसा, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। जानकारी के मुताबिक, धारावी निवासी मोहम्मद सैफ फारूकी काम खत्म करने के बाद अपने दोस्त हामिद रहमत के साथ अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। तभी अचानक एक मांझा आकर गले में फंस गया। बताया जा रहा है कि फारूकी पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने चाचा के एसी रिपेयर के काम में भी मदद करता था। हादसे के दिन रविवार को वह एसी रिपेयर का काम करवाकर चारकोप से लौट रहा था। बीते एक महीनों में मांझा से दूसरी मौत हुई है। फारूकी की मौत से पहले 24 दिसंबर को मुंबई पुलिस कांस्टेबल समीर जाधव की सांताक्रूज़ के वकोला फ्लाईओवर पर बाइक चलाते समय नायलॉन मांजा की चपेट में आने से मौत हो गई। यह भयानक हादसा उस समय हुआ, जब जाधव ड्यूटी करने के बाद वापस वर्ली बीबीडी चॉल में अपने घर लौट रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments