
नागपुर। नागपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता सुनील केदार के खिलाफ यहां जेल से रिहा होने के बाद एक बड़ा जुलूस निकालने और यातायात बाधित करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने बैंक घोटाले में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता केदार विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए थे। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के सावनेर से पांच बार विधायक रहे केदार को नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 22 दिसंबर, 2023 को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। वह 1999 से 2002 तक एनडीसीसीबी के अध्यक्ष रहे। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने मंगलवार को केदार को जमानत दे दी और उनकी सजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे केदार को नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। अधिकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता के स्वागत के लिए उनके हजारों समर्थक जेल के बाहर जमा हुए थे। बाहर निकलने के बाद केदार ने पीछे हटने योग्य छत वाली कार में खड़े होकर अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। अधिकारी ने कहा कि चूंकि बहुत अधिक लोगों की मौजूदगी के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई, इसलिए धंतोली पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया। केदार के खिलाफ मामला एनडीसीसीबी में अनियमितताओं से संबंधित था, जो राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा किए गए ऑडिट और 2002 में सहकारी आयुक्त के आदेश से किए एक अन्य ऑडिट के दौरान सामने आया था।