
मुंबई। मकर संक्रांति के मौके पर कांदीवली पश्चिम, इरानीवाडी रोड नम्बर 4 स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में रविवार 7 से 14 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान-यज्ञ कथा का आयोजन विश्व सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया है। श्री वृन्दावन धाम से पधारे आनंद कृष्णजी महराज कथा के व्यास है। जो प्रतिदिन अपने मुखारविंद से सात दिनों तक सांय 3 बजे 7 बजे तक उपस्थित श्रद्धावानों को कथा का रसपान करा रहे है। महराज ने प्रथम दिवस पर दीप प्रज्वलन, आरती, शांति पाठ तथा श्रीमद्भागवत के प्रथम श्लोक के उच्चारण के साथ कथा का शुभारंभ किया। पहले दिन गोकर्ण और धुंधकारी के प्रसंग को सहजता से मौजूद भक्तों को श्रवण कराया।
