
मुंबई। मुंबई उपनगर के जोगेश्वरी (पश्चिम) स्थित अल-ईत्तेहाद उर्दू हाई स्कूल के प्रांगण में दिनाँक 28 दिसंबर को सांसद गजानन कीर्तिकर के हाथो से कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। बता दे कि अल इत्तेहाद उर्दू स्कूल को सांसद गजानन कीर्तिकर ने अपने एमपी कोटा से स्कूल को लगभग 50 कंप्यूटर उपलब्ध कराई। जिसका कीमत लगभग 34 से 35 लाख हैं। इस कार्यक्रम में अल इत्तेहाद स्कूल के प्रेसिडेंट नूरूल सिद्दीक़ी जी स्कूल के ट्रेजरर जेड.एन. कुरेशी जी प्रिंसिपल अनवर शेख, स्कूल के सभी ट्रस्टी, स्कूल के बच्चे स्कूल स्टाफ के साथ साथ वहा के सामाजिक और प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे। स्कूल के बच्चो ने सभी गण मान्य लोगो के लिए स्वागत गीत और धन्यवाद गीत भी प्रस्तुत किए। साथ ही सांसद गजानन कीर्तिकर ने स्कूल के लिए बिल्डिंग और मैदान उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिए। कार्यकम के अंत में स्कूल के ट्रेसरर जेड.एन.कुरेशी जी ने आए हुए सभी अतिथियो को धन्यवाद प्रकट किए।