Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeCrimeसरकारी अस्पताल के डॉक्टर से 12.42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से 12.42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जिला सरकारी मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर के साथ ठगी की गयी है। आरोप है कि ठगों ने डॉक्टर को फोटो लाइक टास्क और पैसे निवेश करने का लालच देकर लाखों रुपये का चूना लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार डॉक्टर प्रणव सामृतवार से 12 लाख 42 हजार की ठगी हुई। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यवतमाल जिले के उमरसरा के मूल निवासी डॉ. प्रणव परशुराम सामृतवार जलगांव जिला सामान्य अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में कार्यरत हैं। प्रणव अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास में ही रहते हैं। पिछले महीने उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक मिला।
जब उन्होंने उस लिंक को खोला तो उन्हें एक टास्क दिया गया। साथ ही उन्हें पैसे देने का वादा किया गया। इसके बाद ऑनलाइन सक्रिय साइबर अपराधियों ने डॉ. प्रणव से लगातार संपर्क बनाये रखा और उन्हें ‘लिंक’ भेजकर फोटो को ‘लाइक’ करने का टास्क दिया साथ ही उनसे निवेश भी करवाया। ठगों ने कथित तौर पर शुरू में पैसे भी दिए और उनका विश्वास हासिल कर लिया। पैसा लगाने के बाद प्रणव को शुरुआत में 9 हजार 150 रुपये भी मिले। पहली बार टास्क को पूरा करने के बाद प्रणव को पैसे भेजे गए। इसके बाद डॉक्टर ने ठगों के बताए अनुसार पैसा लगाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे डॉक्टर ने 12 लाख 42 हजार का निवेश किया। लेकिन निवेश पर कोई रिटर्न नहीं मिलता। इसके विपरीत शिकायतकर्ता प्रणव से और अधिक पैसे मांगे गए। फिर ठगी का एहसास होने पर डॉक्टर ने साइबर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments