Saturday, August 9, 2025
Google search engine
HomeCrimeकेरल में सीरियल धमाकों के बाद मुंबई और पुणे में अलर्ट

केरल में सीरियल धमाकों के बाद मुंबई और पुणे में अलर्ट

मुंबई। केरल में सीरियल धमाकों के बाद महाराष्ट्र में पुलिस सतर्क हो गयी है। मुंबई समेत कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक सिलसिलेवार धमाके हुए। धमाकों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि यह धमाका ईसाई समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि के कलामासेरी में सुबह करीब 9:40 बजे ईसाई प्रार्थना सभा में विस्फोट हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग सह्मिल हुए थे। बताया जा रहा है कि भीड़ के बीच कम से कम चार धमाके हुए। इन धमाकों से पूरा इलाका दहल गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके में घायल करीब 20 लोग आईसीयू में है। दो पीड़ित वेंटिलेटर पर हैं और एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है।
मुंबई, पुणे में अलर्ट
जानकारी के अनुसार केरल में हुए धमाके के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर में सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी तरह की कोई कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो। खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
आईईडी ब्लास्ट की आशंका
केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश साहब ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह आईईडी डिवाइस से संबंधित विस्फोट है, फ़िलहाल मामले की जांच चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल पर धमाके में इस्तेमाल तार, बैटरी और अन्य संदिग्ध सामान मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कथित बम टिफिन बॉक्स में रखा गया था।
दिल्ली से एनएसजी रवाना
केरल पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी धमाके की जांच में जुट गई हैं। केंद्र सरकार ने इस विस्फोट की जांच एनआईए (एनआईए) को सौंपी है। वहीं, दिल्ली से एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आठ सदस्यीय टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच रही है। एनएसजी मामले की छानबीन कर साक्ष्य जुटाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments