
प्रमोद कुमार
नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के अतिक्रमण विभाग के नवनियुक्त उपायुक्त डॉ. राहुल गेठे ने कार्यभार संभालते ही शहर के अनधिकृत निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इसमें सानपाड़ा और तुर्भे विभाग में 6 अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 3 दिन पहले तुर्भे सेक्टर 21 एलवाईजी कॉलोनी में चल रहे 4 अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया था। इसी तरह गुरुवार को सानपाड़ा गांव में एक दो मंजिला और एक एक मंजिला अनधिकृत इमारत को जमींदोज किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गेठे स्वयं उपस्थित थे। उक्त तोडू कार्रवाई में तुर्भे विभाग के सहायक आयुक्त भरत धांडे, अतिक्रमण विभाग के अभियंता राज नागरगोजे के साथ अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, उपायुक्त गेठे ने चेतावनी दी है कि अब शहर में अनाधिकृत निर्माण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे गावठान क्षेत्र में ‘फिफ्टी- फिफ्टी’ के आधार पर अवैध बांधकाम करने वाले दलाल संकट में हैं। तोड़ कार्यवाई के दौरान मनपा प्रशासन द्वारा डेढ़ लाख रुपये दंड वसुली किये जाने की जानकारी भरत धांडे ने दी है।




