मुंबई। मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित एक औद्योगिक परिसर में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तरी उपनगर की वर्धमान औद्योगिकी सहकारी सोसायटी में स्थित इमारत में शनिवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर आग लगी, जिसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग ‘स्तर-2’ की थी, जिस पर रविवार को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की सात गाड़ियां, छह ‘जंबो टैंकर’, पानी का एक टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता तुरंत मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि आग ने भूतल पर बनीं तीन-चार इकाइयों और इमारत की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इकाइयों से आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटाया गया। अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।