पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में साने गुरुजी तरूण गणेश मंडल के गणेश पंडाल में मंगलवार रात तब आग लग गयी जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंडाल में आरती कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल से बने पंडाल के गुंबद में अचानक आग लग गई थी, लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे में लोकमान्य नगर इलाके में स्थित गणेश पंडाल में मंगलवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले पहुंचे थे। जब वह भगवान गणेश की पूजा कर रहे थे तो पंडाल में आग लग गयी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में भगवान गणेश के अस्थायी पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी दिखाई दे रही है। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी प्रमुख व अन्य को पंडाल से सकुशल बाहर निकाला। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। बताया जा रहा है कि आग लगते ही बारिश शुरू हो गई, जिससे आग तेजी से नहीं बढ़ी। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल के गणेश पंडाल में आतिशबाजी के कारण आग लगने की संभावना है। अधिकारियों ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और दो फायर ब्रिगेड वाहनों और एक पानी के टैंकर को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। पंडाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर के जैसे सजाया गया है।