मुंबई। देश भर में श्री गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। टीवी के कई सितारे भी इस त्योहार को मना रहे हैं और अपने घर विराजमान हुए गणपति के दर्शन करवा रहे हैं। जिसमें लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उलट चश्मा में सब्जी वाली का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा वाघ शामिल हैं। श्रद्धा वाघ के मालाड पश्चिम में जनकल्याण नगर, म्हाडा कॉलोनी में स्थित घर पर दस दिवसीय गणपति बाप्पा विराजमान हैं। अभिनेत्री श्रद्धा वाघ ने दिखाई है अपने बप्पा की झलक।