
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की। वहीं इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक काफी सुर्खियों में रहा। इस सीन पर धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल और हेमा मालिनी का भी रिएक्शन सामने आया। वहीं अब दर्शक धर्मेंद्र के बाद हेमा मालिनी को भी स्क्रीन पर लिपलॉक करते हुए देख सकते हैं।
फिल्मों में किसिंग सीन करेंगी हेमा मालिनी!
लाखों दिलों की धड़कन ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर चुप्पी तोड़ी है और फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस लिपलॉक करने पर भी अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि “फिल्म की मांग के अनुसार उन्हें स्क्रीन पर किसिंग सीन से कोई आपत्ति नहीं है।” धर्मेंद्र और शबाना के किंसिंग सीन की तरह क्या वह स्क्रीन पर किस करने में सहज महसूस करेंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा “क्यों नहीं करेंगे, जरूर करेंगे। अगर सीन अच्छा है, फिल्म से रिलेटेबल है और कहानी से मैच करता है तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं।”
धरम जी को कैमरे के सामने रहना पसंद
इससे पहले धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर हेमा ने कहा था कि “अभी तक उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी नहीं देखी है। लेकिन उन्हें यकीन हैं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा “मैं धरम जी के लिए काफी खुश हूं क्योंकि उन्हें पूरा समय कैमरे के सामने रहना पसंद हैं।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए करण जौहर ने लंबे समय के बाद निर्देशन में वापसी की। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र , जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे। वहीं रॉकी और रानी की जोड़ी ने बॉक्सऑफिस पर 147 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया।