बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां चलती जीप में एक विधवा महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। आरोप है की दो लोगों ने महिला के साथ उसके लिव-इन पार्टनर के सामने ही यह घिनौना काम किया। आरोप है कि पीड़ित महिला का प्रेमी भी इस वारदात में शामिल है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विधवा महिला के प्रेमी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ बीड की शिवाजीनगर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रताड़ना के बाद महिला को एक गांव में ले जाया गया, जहां एक महिला ने पाइप और चप्पलों से उसकी पिटाई की। बीड शहर के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय महिला के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उक्त महिला का पिछले एक वर्ष से एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है। दोनों बीड में एक साथ लिव-इन में रहते हैं। इसी बीच शुक्रवार को जब महिला बार्शी रोड से जा रही थी तो उसका प्रेमी वहां जीप से आया और महिला को गाड़ी की बीच वाली सीट पर बैठा लिया। पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद जीप बार्शी नाका की ओर चल पड़ी। उसी दौरान गाड़ी में बैठे प्रेमी के भाई और एक अन्य शख्स ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसका सिर गाड़ी के दरवाजे पर दे मारा। फिर दोनों ने उससे जबरदस्ती की। इसके बाद गाड़ी को बीड जिले के सात्रापोत्रा इलाके में ले जाया गया। वहां भी प्रेमी के घर के कुछ लोगों ने पीड़िता को बुरी तरह पीटा। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर नेकनूर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को बचाया। उसे इलाज के लिए बीड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, सुरेश नामदेव लंबाटे समेत अमोल नामदेव लंबाटे, बापुराव हावले और सविता सुरेश लांबाटे के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।