Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeमंत्री दीपक केसरकर को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप...

मंत्री दीपक केसरकर को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर से जबरन वसूली के लिए धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मालाबार हिल पुलिस ने मलाड के रहने वाले आरोपी प्रदीप भालेकर को मंत्री केसकर के एक कर्मचारी योगेश तेलिकोचारेकर की शिकायत पर पकड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी केसरकर को पिछले दो-तीन साल से जानता था और उनसे पैसे की मांग करता था। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन वसूली), 388, 504 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments