
काठमांडू:(Kathmandu) नेपाल में 500 मिलियन डॉलर के अमेरिकी प्रोजेक्ट मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) पर अगस्त से काम शुरू होगा। नेपाल दौरे पर आए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री एवं दक्षिण एशियाई मामलों के प्रभारी डोनाल्ड लू ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डोनाल्ड लू ने एमसीसी प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’, विदेश मंत्री एनपी सऊद, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा और मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली से शुक्रवार को मुलाकात की थी।
उल्लेखनीय है कि सऊद ने भी इस सप्ताह संसद को सूचित किया था कि एमसीसी प्रोजेक्ट पर अगस्त से आगे बढ़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि चीन के महत्वाकांक्षी बीआरआई प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
एमसीसी प्रोजेक्ट के जरिए अमेरिका नेपाल में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश करेगा। नेपाल की संसद में एमसीसी प्रोजेक्ट का पारित कराने में सरकार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यह जनवरी 2022 में पारित हुआ था। नेपाल में इसके विरोध में प्रदर्शन भी हुए थे।