Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLifestyleFaridabad : बिजली टावर पर चढ़ी महिला, मशक्कत के बाद पुलिस ने...

Faridabad : बिजली टावर पर चढ़ी महिला, मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

Faridabad

फरीदाबाद :(Faridabad ) गांव मवई में दो भाइयों पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। आरोपित पक्ष की महिला सोमवार सुबह बाईपास रोड किनारे सेक्टर-29 में हाईटेंशन बिजली टावर पर चढक़र बैठ गई। महिला का कहना है कि इस मामले में उसके पति को बेकसूर फंसाया जा रहा है। महिला को नीचे लाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सकुशल टावर से नीचे लाया गया। पुलिस ने मेडिकल कराकर महिला को घर भेज दिया है। गांव मवई में महेंद्र शर्मा और सतबीर भाटी के परिवार रहते हैं। 21 मई को सतवीर के परिवार के सदस्यों ने महेंद्र के भतीजे चिंटू व सुदीश कुमार पर जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में खेड़ी पुल थाने में सतबीर भाटी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में मामले की जांच सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। पुलिस इस मामले में अभय, लोकेश उर्फ लौकी, राकेश उर्फ लुक्की और एक अन्य लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पीडि़त पक्ष के चिंटू के पिता इंद्रजीत व चचेरे भाई पूर्व पार्षद बिजेंद्र शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने सतबीर भाटी समेत अन्य आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस उन्हें मुकदमे से निकालने का प्रयास कर रही है। इसके चलते रविवार को उन्होंने सेक्टर-29 के पास जाम लगाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। सोमवार सुबह सतबीर भाटी की पत्नी 56 वर्षीय महक सोमवार तडक़े करीब पांच बजे सेक्टर-29 पुल के निकट हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई।

वह करीब 40 फुट ऊपर पहुंच गई। लोगों ने उन्हें वहां बैठे देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिसकर्मी नीचे लाउडस्पीकर से महक को नीचे उतरने की अपील करने लगे। कुछ पुलिसकर्मियों ने ऊपर चढऩे का प्रयास किया तो महक ने चुन्नी गले में डालकर आत्महत्या करने की बात कही। फायरब्रिगेड पहुंची। टावर के नीचे जाल लगाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी टावर पर चढ़े वे महक को नीचे उतारकर लाए। करीब सात बजे उन्हें नीचे उतारा जा सका। उनका कहना है कि उनके पति का इस मामले गलत नाम लिखवाया गया है। पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments