फतेहाबाद:(Fatehabad) गुरुवार को टोहाना क्षेत्र में बकरीद मनाकर घर की तरफ लौट रहे तीन प्रवासी मजदूरों के साथ भयानक सडक़ हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति के ऊपर से डंपर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में दो अन्य व्यक्तियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। इन्हें गंभीर हालत में यहां से रेफर किया गया है। हादसे का मुख्य कारण नहर के पुल का संकरा होना माना जा रहा है।
मृतक 45 वर्षीय असलम के मामा शंभू ने बताया कि वे बिहार के किशनगंज इलाके के रहने वाले हैं और आजकल म्योंद कलां में खेतों में धान लगाने आए हुए हैं। आज ईद मनाने सभी टोहाना ईदगाह गए हुए थे। दोपहर को बाइक पर असलम, सोनू व आलम तीनों ईद मनाकर वापस म्योंद की तरफ आ रहे थे कि रहनवाली के पास नहर पुल पर हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश आ रही थी और पुल काफी संकरा है।
जब बाइक पुल के पास पहुंचा तो सामने से एक डंपर आता देख बाइक की ब्रेक लगाई तो बाइक स्लिप हो गया। हादसे में दो युवक रेलिंग की तरफ सडक़ पर जा गिरे। असलम डंपर वाली साइड में सडक़ पर गिरा। जिसके बाद डंपर के पहिये उसके ऊपर से निकल गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों को गंभीर चोटें लगी।
हादसे के बाद दोनों घायलों को टोहाना के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया। मृतक पांच लड़कियों का पिता था और तीन माह से इस क्षेत्र में आया हुआ था। ग्रामीण सुखविंद्र व शिवजीत सिंह आदि ने बताया कि यह पुल काफी संकरा है, यदि कोई बड़ा साधन यहां से गुजरे तो पास से साइकिल भी नहीं निकल सकता। अब यहां रेलिंग लगाने से यह और संकरा हो गया है। यदि पुल चौड़ा होता तो शायद आज यह दुखद हादसा न होता।