सुलतानपुर:(Sultanpur) भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70वीं पुण्यतिथि जिले के 26 मण्डल केन्द्रों व 1155 बूथों पर मनायी गई। इस दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अगुवाई में नगर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा कि डा. मुखर्जी ने राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनका जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए समर्पित रहा।
जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा प्रथानमंत्री ने डॉ श्यामा मुखर्जी के सपनों को साकार किया है।और धारा 370 व 35 ए को समाप्त कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इसके पहले पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।गोष्ठी का संचालन नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने किया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सुमन सिंह, कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय सिंह रघुवंशी,आलोक आर्या,विजय त्रिपाठी, डाॅ वीपी सिंह,संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, प्रीति प्रकाश, आदि रहे।