
ठाणे। ठाणे क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 74 किलो 548 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कुल बाजार कीमत 37.37 लाख रूपए आंकी गई है। मामले में मुख्य आरोपी फैजल अंसारी (44) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी 3 जुलाई को भिवंडी के मोमिनबाग दरगाह रोड इलाके में की गई, जहां आरोपी प्रतिबंधित मादक पदार्थ की डिलीवरी के इरादे से मौजूद थे। ठाणे के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरसिंह जाधव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई एसीपी शेखर बागड़े के मार्गदर्शन में की गई। भिवंडी यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनावणे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक धनराज केदार, श्रीराज माली और उपनिरीक्षक रवींद्र पाटिल की टीम ने यह जाल बिछाया। मुख्य आरोपी फैजल अंसारी के साथ अब्दुल अंसारी (20) और अनवर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फैजल अंसारी गांजे की तस्करी के लिए उस क्षेत्र में आने वाला है। टीम ने तत्परता से इलाके में घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। अनवर अंसारी के घर के बरामदे से भी गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई। भिवंडी के भिवाड़ा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी जाधव ने बताया कि गांजा कहां से आया और इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसकी गहराई से जांच जारी है। पुलिस इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश में है।