मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी पणन महासंघ की ६६वीं वार्षिक आम बैठक यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में महासंघ के अध्यक्ष दत्तात्रेय पानसरे और पूर्व उपाध्यक्ष श्यामराव काकड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एजेंडे के सभी विषयों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई। पणन महासंघ, महाराष्ट्र में खरीद-बिक्री और पणन संगठनों का शीर्ष संगठन है, जिसमें राज्य की ८२७ ठएठ वर्ग सहकारी समितियां सदस्य हैं। महासंघ ने अब तक कृषि और किसानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मार्गदर्शन में धान, दाल, तिलहन की खरीद और उर्वरक एवं पशु चारा की बिक्री जैसे कार्य सफलतापूर्वक किए गए हैं। इस अवसर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष रोहित निकम, प्रबंध निदेशक श्रीधर दुबे पाटिल और अन्य प्रमुख अधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।