
मुंबई। बांद्रा पश्चिम में एक दर्दनाक घटना में 9 अक्टूबर को 64 वर्षीय व्यक्ति की उसके ही रूममेट द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिवाजी बनारसिंग के रूप में हुई है, जो महबूब स्टूडियो के पास स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में केयरटेकर के रूप में कार्यरत थे। आरोपी 28 वर्षीय संजीव यादव है, जो बांद्रा पश्चिम के एक आवास में मरीजों की देखभाल का काम करता था। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच सिम कार्ड को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि यादव ने शिवाजी का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना बांद्रा पश्चिम के महबूब स्टूडियो के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की पहली मंजिल पर हुई, जहाँ दोनों एक ही कमरे में रहते थे। गुरुवार दोपहर 3 से 5 बजे के बीच विवाद हुआ और उसी दौरान हत्या की गई। इसके बाद यादव ने किसी को कुछ नहीं बताया और शौचालय के प्रबंधक को केवल इतना कहा कि शिवाजी बेहोश हो गए हैं। प्रबंधक ने शाम लगभग 6 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शिवाजी को भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जुहू स्थित कूपर अस्पताल भेजा गया। पुलिस को मृतक के गले पर निशान और कान से खून बहने के संकेत मिले, जिससे हत्या की आशंका गहराई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह पुष्टि हुई कि घटना के समय कमरे में केवल शिवाजी और यादव ही मौजूद थे। पूछताछ के दौरान यादव ने स्वीकार किया कि उसने गला घोंटकर हत्या की थी। कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। बांद्रा पुलिस ने आरोपी संजीव यादव को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया। अदालत ने उसे 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मृतक और आरोपी दोनों बिहार के निवासी बताए गए हैं, जिनके परिवार वहीं रहते हैं।