
जिलाधिकारी ने अभियोजन समिति की बैठक में दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी दशा में अपराधी सजा से बचने ना पाए
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हालत में अपराधी अपने अपराध से बच नहीं पाए। विकास भवन सभागार में आयोजित अभियोजन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मार्च 2025 में 51 अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाई गई, जो अभियोजन विभाग और शासकीय अधिवक्ताओं की सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने निर्देश दिए कि गवाहों की सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कर हर वाद में प्रभावशाली पैरवी की जाए, जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने पास्को एक्ट, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, डकैती, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के मामलों की अलग से सूची तैयार कर शीघ्र व प्रभावी पैरवी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए विशेषकर महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों में समयबद्ध और संवेदनशील पैरवी करें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिले।
जिलाधिकारी ने वादों के निस्तारण की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कहा कि बहस के योग्य मामलों में तत्परता से बहस कराई जाए और जिन वादों में बहस हो चुकी है, उनमें कार्यवाही में देरी न हो। साथ ही पास्को एक्ट के मामलों में विशेष लोक अभियोजक की तैनाती और प्रभावी निगरानी की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियोजन कार्यों की रोजाना की प्रगति ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर फीड की जाए और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, खाद्य अपमिश्रण, श्रम विभाग, कृषि प्रकोष्ठ, आबकारी, आर्म्स एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि से संबंधित वादों की नियमित समीक्षा कर सजा की दर में सुधार लाया जाए। साथ ही, मिशन शक्ति से जुड़े मामलों में विशेष गंभीरता बरती जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री देशराज सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता विजय सिंह कुशवाहा, मृदुलकांत श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, नरेंद्र कुमार खरे (विशेष लोक अभियोजक पास्को), अतुलेश सक्सेना, रवि प्रकाश गोस्वामी, दीपक तिवारी (विशेष लोक अभियोजक एनटीपीसी) समेत सभी शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसी समर्पण और सख्ती से कार्य करते रहें, ताकि जिले में अपराधियों को कड़ा संदेश मिले अपराध करोगे तो सजा पक्की है।