Friday, August 29, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपुणे में 5 करोड़ की जबरन वसूली का प्रयास, चार आरोपी गिरफ्तार

पुणे में 5 करोड़ की जबरन वसूली का प्रयास, चार आरोपी गिरफ्तार

पुणे। पुणे में कुख्यात अपराधी अरुण गवली के निजी सहायक के रूप में प्रतिरूपण कर एक बिल्डर से 5 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित बिल्डर ने लश्कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लश्कर पुलिस ने एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड-1 के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में रोहन शिवाजी गवारे, सुदर्शन आसमान गायके (27, निवासी – छत्रपति संभाजीनगर), महेंद्र रामनाथ शेलके (42, निवासी – बीड) और कृष्ण परमेश्वर बुधकर (26, निवासी – बीड) शामिल हैं। शिकायतकर्ता एक बिल्डर है, जो सुमित चौरे के साथ व्यापार करता था। पुलिस के अनुसार, व्यापार में वित्तीय मतभेद होने के बाद विवाद उत्पन्न हुआ। चौरे ने दावा किया कि उसने शिकायतकर्ता को व्यापार विस्तार के लिए 8 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद उसने और उसके दो साथियों ने खुद को गैंगस्टर अरुण गवली के निजी सहायक प्रशांत पाटिल बताकर पैसे की मांग शुरू कर दी। शुरुआत में आरोपियों ने 7 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 5 करोड़ रुपये पर समझौता कर लिया। पुलिस ने विमान नगर स्थित एक होटल में पैसे लेने की योजना की सूचना पर जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और लश्कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments