Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomeCrimeइंदौर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 48 लाख रुपये...

इंदौर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 48 लाख रुपये बरामद, महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर महाराष्ट्र की कुख्यात गैंगस्टर हसीना पारकर की तरह ही पूरे रैकेट को संचालित कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के घर से तकरीबन 516 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 48 लाख 50 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई और बरामदगी
इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में यह महिला मादक पदार्थों की सप्लाई का नेटवर्क चला रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स और नकदी मिली। पुलिस के अनुसार, जब्त नकदी में करीब 18 हजार नोट (100, 200 और 500 रुपये के) शामिल हैं, जिन्हें गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला राजस्थान के प्रतापगढ़ सहित अन्य स्थानों से अवैध रूप से मादक पदार्थ मंगाकर इंदौर में अपने नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई करती थी। वह लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय थी और उसके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में महिला की निशानदेही पर अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आरोपी महिला के कामकाज का तरीका महाराष्ट्र की कुख्यात गैंगस्टर हसीना पारकर से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन थी, जिसे अंडरवर्ल्ड क्वीन और हसीना आपा के नाम से जाना जाता था। वह सरकारी लैंड प्रोजेक्ट्स और अवैध कारोबार में शामिल थी और उसके खिलाफ 88 मामले दर्ज थे। जुलाई 2014 में 51 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। इंदौर पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। आरोपी महिला से पूछताछ जारी है और अन्य शामिल तस्करों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments