
पालघर। पालघर जिले के जौहर इलाके में एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी किशोर मंगेतर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना 2 सितंबर को बिवलधर गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। जौहर के पुलिस उपाधीक्षक समीर एस माहेर ने बताया कि युवक पीड़िता से प्रेम करता था और उनकी सगाई भी हो चुकी थी। हत्या के दिन पीड़िता के माता-पिता खेत पर गए हुए थे। इस दौरान आरोपी अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर पहुँचा, जहाँ दोनों के बीच किसी विषय पर विवाद हुआ और वह मारपीट में बदल गया। गुस्से में आरोपी ने किशोरी का गला घोंट दिया और फरार हो गया। अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जाँच जारी है।