
कल्याण। कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा इलाके में मंगलवार रात आए तेज तूफान और भारी बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। अयप्पा मंदिर के सामने रात करीब 9:15 बजे एक विशाल पेड़ चलती ऑटो रिक्शा पर गिर गया, जिसमें दो यात्री और एक चालक सवार थे। प्राकृतिक आपदा के चलते कल्याण के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुँची, लेकिन अंधेरे और संसाधनों की कमी के कारण पेड़ हटाने का काम धीमा रहा। इलेक्ट्रॉनिक आरी की सहायता से पेड़ को काटा गया और अंततः वाहन में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया। तीनों घायलों को तुरंत रुक्मिणीबाई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए केडीएमसी आयुक्त अभिनव गोयल, अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़, उपायुक्त प्रसाद बोरकर और सहायक आयुक्त उमेश यमगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटनास्थल पर तुरंत कोई क्रेन या जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे बचाव कार्य में महत्वपूर्ण समय बर्बाद हुआ। यह हादसा एक बार फिर शहर में पेड़ों की नियमित छंटाई और आपातकालीन व्यवस्थाओं की कमी की ओर इशारा करता है, जिस पर अधिकारियों द्वारा गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है।