
ठाणे। अंबरनाथ के हुतात्मा चौक स्थित सीताई सदन में मशहूर बिल्डर और व्यवसायी विश्वनाथ पनवेकलर के घर के बाहर सोमवार दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और पनवेकलर का परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। घटना दोपहर 2:30 बजे की है, जब एक हमलावर ने मोटरसाइकिल से उतरकर उनके आवास की ओर फायरिंग की और तुरंत अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो हमलावरों को मोटरसाइकिल पर आते और फायरिंग करते देखा गया है। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद दो महिलाएं दहशत में मोटरसाइकिल के पीछे छिपती नजर आईं। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस और डीसीपी सचिन गोरे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमों सहित कुल छह टीमें गठित की गई हैं। एक टीम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है, जबकि अन्य टीमें तकनीकी खुफिया और स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से जानकारी जुटा रही हैं। प्रारंभिक जांच में फिरौती या धमकी की किसी कॉल से इनकार नहीं किया गया है, और न ही किसी दुश्मनी की आशंका को खारिज किया गया है। गोलीबारी के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।




